मलाणा खड्ड में बह गए दो युवक, एक का शव मिला, दूसरा लापता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

01 मई।पार्वती घाटी की मलाणा खड्ड में एक पुलिया से दो युवक गिर गए। पानी के तेज बहाव में बह गए दोनों युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरा युवक अभी लापता है। यह घटना बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लापता युवक की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार राम चंद्र (21) पुत्र अमर चंद और इंद्रजीत (19) पुत्र श्याम चंद निवासी मलाणा बुधवार को राशन लेने के लिए जरी गए थे। वह देर रात घर लौटे रहे थे। देर रात करीब 12:30 बजे दोनों युवक मलाणा खड्ड पर बनी लकड़ी की पुलिया पार कर रहे थे। इस बीच अनियंत्रित होकर पुलिया से खड्ड में जा गिरे। बताया जा रहा है कि उनके साथ दो और व्यक्ति भी थे। उन्होंने इस घटना की सूचना मणिकर्ण पुलिस को दी।सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों की तलाश शुरू की गई। कुछ दूर एक युवक का शव बरामद हुआ। वह एक चट्टान में फंसा था। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू भेजा। मृतक की पहचान इंद्रजीत निवासी मलाणा के रूप में हुई है। दूसरा युवक अभी लापता है। वीरवार सुबह पुलिस छापे राम नेगी की रेस्क्यू टीम के साथ मलाणा गांव के लोग लापता युवक की तलाश करने के लिए पहुंची।टीम ने खड्ड का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन युवक का पता नहीं चला है। छापे राम नेगी ने कहा कि खड्ड में बड़ी-बड़ी चट्टानें होने के कारण पानी के अंदर जाना जोखिम भरा है। मलाणा डैम का पानी भी कम किया गया था, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। उधर, दो युवकों के खड्ड बहने से मलाणा गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। लापता युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *