आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। बर्ड फ्लू की दहशत के मध्य सुंदरनगर में तीन और पक्षी मृत पाए गए है। तीनों पक्षी अलग-अलग जगह पर मिले है और सभी मरने से पहले तड़पते देखे गए हैं। इनमें एक प्रवासी पक्षी, जो बीएसएल जलाशय में सर्दियों के मौसम में पहुंचते है।
दूसरा ललित चौक के निकट तोता और तीसरी लोअर बैहली में कौवा मरा हुआ पाया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मरे हुए पक्षियों को जमीन में दफना दिया है। वहीं, डीफओ सुभाष पराशर ने बताया कि मृत मिले पक्षियों के सैंपल जांच को जालंधर भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।