आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू;चंबा
10 जून।समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने काली सेवियर्स संस्था ने गुरूवार को मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्रबंधन को 15 स्टूल प्रदान किए गए हैं। संस्था के अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने सभी स्टूल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह और डॉ. विशाल महाजन को सौंपे। इस अबसर पर चरणजीत सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार और कोविड टेस्ट करवाने वाले लोगों के लिए यह स्टूल प्रदान किए गए हैं ,ताकि उन्हें असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बीच भी रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक संकट से झूझ रहे लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने साधन संपन्न लोगों से भी आह्वान किया है कि वे अपने आसपास मौजूद जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों की मदद जरूर करें ताकि कोरोना काल में उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर संस्था की ओर से अमित महाजन, संजय कुमार शम्मी, आशीष शम्मी आदि भी मौजूद रहे।