आवाज़ ए हिमाचल
27 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। तृणमूल अध्यक्ष ने मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि आयोग चुनाव के दौरान कोरोना के मामले बढ़ने की जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। ममता ने केंद्रीय बलों को बंगाल में कोरोना फैलाने में शामिल बताते हुए चुनाव के अंतिम चरण से पहले उन्हें वापस भेजने की मांग की।
उत्तर कोलकाता में पार्टी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में ममता ने कहा कि वह मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं, जिसमें साफ कहा गया है कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता। राज्य में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति के लिए नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि कोरोना से प्रभावित इस राज्य में मौजूद दो लाख केंद्रीय बलों को हटाया जाए, जो यहां स्कूलों, कॉलेजों में डेरा डालकर कोविड प्रबंधन के कार्यो में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से 75 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं। कृपया उन्हें अंतिम चरण में वापस ले लिया जाए।