आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। भाकर और सरबजोत ने ली वोनहो और ओह ये जिन के खिलाफ 16-10 के स्कोर से पदक अपने नाम किया। इसी के साथ ही भाकर ने इतिहास रचते हुए एक ही ओलंपिक में शूटिंग में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है।
ऐसा रहा इवेंट
- पहले प्रयास में सरबजोत के पहले शॉट 8.6 और मनु भाकर के 10.5 ने मिलकर 18.8 अंक बनाए, जबकि कोरिया के संयुक्त अंक 20.5 रहे।
- सरबजोत और मनु ने दूसरे राउंड में कोरिया के 19.9 अंकों की तुलना में 21.2 अंकों के साथ खुद को साबित किया।
- भारत का संयुक्त स्कोर 20.7 रहा जबकि कोरिया का 20.5 रहा। भारत लगातार तीसरी श्रृंखला में भी हावी रहा।
- मनु भाकर ने यहां शानदार प्रदर्शन किया और 10.5 शॉट के साथ भारत के कुल अंक 20.1 हो गए। दूसरी ओर कोरिया के 19.5 अंक रहे।
- कोरिया ने 20.6 अंक के साथ वापसी की है जबकि भारत के 20.2 अंक हैं।
- भारत ने 18.5 अंकों के साथ आठवीं सीरीज समाप्त की, जबकि कोरिया ने 20.7 अंकों के साथ वापसी की।
- मनु भाकर के 10.2 शॉट की बदौलत भारत ने कोरिया पर 12-6 की बढ़त के साथ अपनी आठवीं सीरीज समाप्त की। सबसे पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम को कांस्य पदक मिलेगा।
- भारत 11वीं श्रृंखला हार गया, लेकिन अगली श्रृंखला जीतने पर जीत की ओर अग्रसर होगा।
- कोरिया ने लगातार दो श्रृंखलाएं जीतकर भारत के 20.8 के मुकाबले 21 अंक प्राप्त कर लिए हैं।
- भारत को कांस्य पदक, सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल कांस्य पदक राउंड जीता।