आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई, 24 फरवरी। महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तार जुड़ने के चलते 8 घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया गया है। ईडी ने उन्हें स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन मार्च तक ईडी की हरासत में भेज दिया गया है।
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर नवाब मलिक ने कहा कि वह इससे डरेंगे नहीं। वह इससे लड़ेंगे और जीत कर ही बाहर निकलेंगे। उधर, मलिक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
एनसीपी चीफ शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई और। मीटिंग के बाद वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी बंगले पर पहुंचे। ठाकरे ने भी राज्य के गृह मंत्री के साथ बैठक की।
इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शरद पवार को फोन किया और कहा है कि मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा न लें।