मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस बाहनु में दुर्घटनाग्रस्त, 10 जख्मी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

कुल्लू, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस (Private Bus) के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी यात्री की जान जाने (No Casualty) की खबर नहीं है।

यह हादसा उस समय हुआ जब प्रेम सर्विस ट्रांसपोर्ट कि यह बस मनाली से पठानकोट की तरफ निकली थी और इस दौरान बाहनु नामक स्थान के पास यह बस अनियंत्रित होकर व्यास नदी के किनारे जाकर अटक गई। जिस कारण बस में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा जा रहा है। जानकारी है कि हादसे के वक्त बस ने एक वाहन को भी क्षति पहुंचाई है।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। व्यास नदी (Beas River) में जलस्तर अधिक नहीं था, संभवत इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया है। यह भी बताया जा रहा है कि सड़क का हिस्सा धंसने की वजह से बस बेकाबू होकर नदी की तरफ लुढ़क गई।

 

दुर्घटना के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और विस्तृत जानकारी मिलने पर ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने भी घायलों की मदद के लिए आगे आकर सराहनीय कार्य किया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

उधर, मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बस हादसे की जानकारी मिली है जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है जो राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच करने में जुट गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *