आवाज़ ए हिमाचल
मनाली/कुल्लू। कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब से बाइक पर आए पर्यटकों ने खूब हंगामा बरपाया। ग्रीन टैक्स की वसूली को लेकर पर्यटक ग्रीन टैक्स कर्मचारियों से उलझ गए। बाइक सड़क पर खड़ी कर पर्यटकों ने नारेबाजी की। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को समझाया। करीब आधा घंटे तक यहां माहौल तनावपूर्ण रहा। एसडीएम के समझाने के बाद पर्यटक सड़क से हटे। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइनें लगने से पर्यटक और आम लोग परेशान हुए। रविवार दोपहर लगभग एक बजे ग्रीन टैक्स न देने को लेकर पंजाब से बाइकों में आए पर्यटक टैक्स लेने वाले कर्मचारियों से उलझ गए।
सड़क में 100 से अधिक बाइकर एकत्रित हो गए। पर्यटकों ने मोटरसाइकिल सड़क में ही खड़े कर दिए और नारेबाजी शुरू कर दी। नारे लगाते हुए हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख कर्मियों ने एसडीएम मनाली सहित पुलिस से संपर्क किया। पुलिस टीम और एसडीएम मनाली मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पर्यटकों को समझाया। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंजाब के कुछ पर्यटक ग्रीन टैक्स नहीं दे रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने हंगामा किया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस जवान मौके पर भेजे और हालात पर काबू पाया। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन जैसे स्कूटर और मोटरसाइकिल से 100 रुपये, कार से 200, सूमो जैसे वाहनों से 300 जबकि बसों सहित बड़े वाहनों से 500 रुपये ग्रीन टैक्स लिया जाता है।