आवाज़-ए-हिमाचल
…………ब्यूरो, कुल्लू
11 नवम्बर :जिला कुल्लू की मनाली पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप लेह की तरफ ले जाई जा रही थी। पुलिस ने नाके के दौरान ने एक वाहन से यह शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली पुलिस जब नेहरू कुंड के पास पेट्रोलिंग पर थी तो उस दौरान एक वाहन कैंपर एचपी 42-2337 को चेकिंग के लिए रोका गया।
तलाशी लेने पर वाहन से 73 पेटियां शराब की बरामद हुई है। जिसमें इंगलीश वाइन की 876 बोतलें, ओल्ड मॉक की 65, रॉयल स्टेग की 6, रॉयल चैलेंजर की 2 बोतलें बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि शराब ले जाते हुए वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे,उनके पास शराब को लेकर किसी भी तरह का न तो लाइसेंस था और न ही परमिट पाया गया,
जिस कारण पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट 39 (1) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति इस शराब की खेप को लेह की तरफ लेह जा रहे थे।