मनाली की तर्ज पर बिलासपुर के पर्यटन स्थल 1400 करोड़ रुपए से होंगे विकसित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर के पर्यटन क्षेत्रों का मनाली की तर्ज पर विकास होगा। इसके लिए 1400 करोड़ रुपये की नई योजना को जल्द जमीन पर उतारा जाएगा। बिलासपुर के पर्यटन स्थलों के विकसित होने से यहां के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह बात सदर बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर ने कही।

सुभाष ठाकुर मंगलवार को पांच किलोमीटर लंबी सोलग-जुरासी सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए 12.50 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना सोलग-जुरासी और 73 लाख से निर्मित होने वाली झमाड़ से गांव बाड़ी संपर्क सड़क मार्ग का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा धार-टटोह में 50 लाख की लागत से बनने वाले बोरवैल के लिए भूमिपूजन किया। तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रेन शेल्टर टंगार और 33 लाख से बनने वाले पंचायत भवन सोलग-जुरासी का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में कोलडैम व गोविंद सागर से सिंचाई की योजनाएं विकसित की जाएगी। इससे किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न किया जा सके। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोयली व धार-टटोह के सभी रास्तों पर इंटरलॉक टाइल डाला जाएगा। इसके लिए उन्होंने 80 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित पंचायत को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नवगांव से बैरी सड़क को पक्का करने के लिए 1 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

इस अवसर पर सदर मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य हरनोड़ा अशोक, सोलग जुरासी प्रधान रूप लाल, धार टटोह प्रधान सुंदरलाल, सदर पंचायत सदस्य कोऑर्डिनेटर बलदेव ठाकुर, प्रोफेसर सुंदरलाल सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *