आवाज ए हिमाचल
मुनीश कोहली, शाहपुर
13 फरवरी। शाहपुर 13 फरवरी (कोहली) मनरेगा के तहत प्रधानों व उप्रधानों की दिहाड़ी की दर मजदूरों से भी कम होने पर पंचायत प्रतिनिधि ने रोष प्रकट किया है । विकास खंड रैत की पंचायत रैत के उपप्रधान सुरेश पटाकू ने कहा कि उन्हें विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम हुए कि अब प्रधान व उपप्रधान भी मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना कर दिहाड़ी लगा सकते हैं लेकिन जो दिहाड़ी की दर बताई गई है वह मनरेगा के मजदूर से भी काफी कम है ।
उपप्रधान ने कहा कि पंचायती संस्था का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करता हूं । सुरेश पटाकू ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा लिया गया यह ऐसा निर्णय है जो कि प्रधान ,_ उपप्रधान की गरिमा को गहरी ठेस पहुंचाता है । उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि इस पर पुनः विचार किया जाए नहीं तो प्रधान व उपप्रधान इस निर्णय का कड़ा विरोध करें गे