आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर में मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने व मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए “चुनाव गौरव सम्मान” प्रदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संकल्प पत्र की पावती रसीद के रूप में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक परिवार के मुखिया के नाम व पता तथा सम्पर्क नम्बर को प्राप्त कर चुनावों के उपरान्त ड्रा निकाला जाएगा। पत्येक निर्वाचन क्षेत्र से ड्रा के माध्यम से चुने हुुए तीन परिवारों को “चुनाव गौरव सम्मान” दिया जाएगा, जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं अन्य आलंकरण होंगे। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के सभी सदस्यों ने मतदान किया होगा उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि लगभग एक लाख परिवार जिला में अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होनें कहा कि ये गौरव सम्मान परिवारी चुनाव एमबैस्डर के रूप में जिला में जाने जाएंगे, जिन्हें आगामी लोकसभा, विधानसभा और पंचायत स्तर के चुनावों में चुनाव एमबैस्डर के रूप में पहचान प्रदान की जाएगी। मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए तथा विगत चुनावों में कम मतदान वाले बूथों के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर चुनाव संध्या कर जागरूकता प्रदान की जा रही है।
इस संध्यां के अन्तर्गत स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयोंतथा लोक समपर्क के कलाकारों के द्वारा मतदाता जागरूकता के गीतों, लोक गीतों, समुह गीतों, नुक्कड नाटकों तथा फलैस मॉब के द्वारा जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा रही है। साथ ही मतदान करने के प्रति कार्यक्रम में उपस्थित लोंगों को शपथ दिलाई जाती है। युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के महाविद्यालय में वॉल ऑफ डैमोक्रेसी की स्थापना करने का निर्णय लिया गया हैं। जिस महाविद्यालय में नए युवा मतदाता पंजीकृत हुए हैं वे सभी युवा मतदाता व कॉलेज की सभी संकाय सदस्य शत प्रतिशत मतदान करते हैं तो उस कॉलेज में वॉल ऑफ डैमोक्रेसी स्थापित कर नए पंजीकृत युवाओं व संकाय का नाम उस दिवार पर चुनावीय सम्मान के रूप में अंकित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए मतदान टोलियां अहम भूमिका निभाती हैं। भारत निर्वाचन ओयोग के आदेशों अनुपालना करते हुए इन मतदाता टोलियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए उन्हें शुभकामना संदेश युक्त कार्ड प्रदान कर रवाना किया जाएगा। यह कार्ड स्कूली बच्चों द्वारा बनाए जा रहे हैं उनमें से चयनित 418 कार्ड मतदाता टोलियों को दिये जाएंगे। साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्वस्थ उपहार टोकरी प्रदान की जाएगी जिसमें सुखे मेवे आदि रखे होंगे।
इन प्रक्रियाओं की पूर्ति के लिए वीएलओ स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों की सहायता व समन्वय प्राप्त किया जाएगा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ( स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मतप्रतिशतता बढ़ाने के लिए आम मतदाता को प्रेरित किया जा सके और नए मतदाता लोकतंत्र के सुदृढीकरण के लिए नैतिकता के आधार पर मतदान के अधार का प्रयोग करने के लिए आगे आएं।