मणिमहेश यात्रा 2022: 12 अगस्त से शुरू होंगी हेलिटैक्सी सेवाएं, भरमौर से गौरीकुंड तक 7398 रुपए में आना-जाना 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

भरमौर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा के लिए 7398 रुपए आने-जाने के लिए चुकता करने होंगे, जबकि एक तरफ का किराया 3699 रुपए होगा। यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा के लिए आयोजित टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही न्यास ने इसका किराया भी मंगलवार को तय कर दिया है।

लिहाजा यात्रा के दौरान हिमालयन हेलि सर्विसेज और थंबी एविएशन नामक दो कंपनियों के तीन हेलिकाप्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। तय शर्तों के मुताबिक हवाई कंपनियों को 12 अगस्त से दो सिंतबर तक यात्रा में सेवाएं प्रदान करनी होगी। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने की है।

बता दें कि मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा के लिए न्यास की ओर से टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई थी। हालांकि पूर्व में 18 जुलाई को टेंडर खुलने थे, लेकिन इस अवधि तक किसी भी कंपनी ने हेलिटैक्सी सेवा के लिए आवेदन नहीं किया था। लिहाजा प्रशासन की ओर से टेंडर भरने की अवधि बढ़ाकर 25 जुलाई तक कर दी थी। इस समयावधि के बीच दो कंपनियों ने यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करने के लिए आवेदन किया था। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद न्यास एवं प्रशासन की ओर से मंगलवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा का आने-जाने का किराया निर्धारित कर दिया है।

मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने बताया कि 12 अगस्त से यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो जाएगी। टिकटों की 50 फीसदी ऑनलाइन और शेष की काउंटर पर बिक्री होगी।

उन्होंने कहा कि एविएशन कंपनियों को साइन बोर्ड लगाकर टिकटों की उपलब्धता व रद्द की संख्या की जानकारी उपलब्ध करवाना अनिवार्य रहेगा। प्रति टिकट बीस फीसदी की राशि रॉयल्टी के तौर पर न्यास को मिलेगी। बता दें कि वर्ष 2019 में मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए 2750 रुपए किराया था, जबकि आने-जाने के लिए 5500 रुपए किराया तय किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *