मणिपुर हिंसा पर तीखी बहस; सीतारमण बोलीं, 2014 और 2019 की तरह होगा UPA का हाल

Spread the love

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा जारी है और पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। बुधवार को जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार के खिलाफ खूब हमला बोला था, वहीं केंद्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्षी दल को आइना दिखाया। गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कमान संभाली और सदन में कहा कि जनता वर्ष 2014 और फिर 2019 में यूपीए के खिलाफ अविश्वास लाई थी और उसका बुरा हाल था। अब 2024 में यूपीए का वही हाल होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम सिर्फ इसलिए बदला गया, क्योंकि जनता को यूपीए के नाम से भ्रष्टाचार याद आ जाता है। यही कारण है कि विपक्ष ने गठबंधन का नाम बदल दिया, लेकिन जनता सब जानती है। दुनिया मंदी का सामना कर रही है। चीन सहित जर्मनी और यूके की अर्थव्यवस्था संकट में है, लेकिन हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

कोरोना के बावजूद हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार में हम सुनते थे कि गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी हटी क्या? हम गरीबी को कम करने में सफल हुए हैं। इसे और कम करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन शाम चार बजे जवाब देंगे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *