आवाज ए हिमाचल
04 मई। मणिपुर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को दिल्ली जा रहे म्यांमार के सात नागरिकों को सुरक्षित रास्ता देने का निर्देश दिया है। यह निर्देश दिल्ली के रास्ते में पड़ने वाले सभी राज्यों के अधिकारियों पर लागू होगा। म्यांमार से सेना के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से वहां जारी हिंसा से बचने के लिए भागे ये नागरिक संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त से मिलने के लिए जा रहे हैं। जान बचाने के लिए मार्च में अवैध रूप से मणिपुर में घुसे इन लोगों में तीन पत्रकार हैं।
इनके बारे में सूचना मिलने पर मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली अधिवक्ता नंदिता हक्सर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें दिल्ली जाने के लिए सुरक्षित रास्ता दिए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि फरवरी में सत्ता पर कब्जा करने के बाद सेना ने म्यांमार में तमाम पत्रकारों और लेखकों को गिरफ्तार कर उन्हें अवैध रूप से जेल में डाल दिया है।