आवाज़-ए-हिमाचल
28 अक्टूबर : हिमाचल के कुल्लू जिले में ऊझी घाटी के तहत आने वाले छियाल गांव में तीन मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। रात करीब दो बजे लगी आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 25 लाख की संपत्ति को आग से बचाया। वहीं आग से लगे सदमे से मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़े मकान में तीन भाई रहते थे। आग से मकान की तीसरी मंजिल को भारी नुकसान पहुंचा है। देर रात को लगी आग की सूचना पाकर अग्रिशमन विभाग ने पहुँच के आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भुत देर हो चुकी थी मकान जल क्र रख हो चूका था| पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।