मंत्री सरवीण चौधरी ने रैत स्कूल के वार्षिकोत्सव वितरण समारोह में नवाजे होनहार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर विधानसभा के रैत स्कूल में वार्षिकोत्सव वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मंत्री सरवीण ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को दर्शाते हैं। सरवीण ने कहा कि शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है ताकि विद्यार्थियों को घर के नज़दीक सुगमता से उच्च के साथ-साथ व्यवसायिक तथा तकनीकी शिक्षा भी प्राप्त हो सके। उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त देश के प्रति उनके कर्तव्यों, समाज के प्रति नैतिकता का भी ज्ञान देने को अपील की।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले, शिक्षा और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार भेंट किए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आठ हजार की राशि देने की घोषणा की। इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने रैत के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रिंसीपल अजय समयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर बीडीओ अनमोल, एसडीओ लोक निर्माण विभाग भारत भूषण, जेई अग्नेश, सीडीपीओ रैत संतोष ठाकुर, शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष निशा शर्मा, पूर्व बीडीसी अश्वनि चौधरी, प्रधानाचार्य शाहपुर अनिल जरियाल, कुलदीप, नरेंद्र, कुलबीर गुलेरिया व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

०००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *