मंत्री विक्रमादित्य ने नूरपुर के अटल बहुद्देश्यीय खेल परिसर चौगान का किया दौरा

Spread the love

बोले- अधूरे पड़े खेल परिसर के काम को पूरा कर शीघ्र किया जाएगा जनता को समर्पित

  • सड़कों की दशा और दिशा सुधारने लिए प्रदेश सरकार संकल्पित
  • कई योजनाओं का केंद्र के सहयोग से किया जा रहा क्रियान्वयन

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। लोकनिर्माण और खेल युवा मंत्री विक्रमादित्य ने आज नूरपुर के अटल बहुद्देश्यीय खेल परिसर का दौरा किया और इसके अधूरे पड़े काम को जल्द पूरा कर इसे जनता को समर्पित करने की बात कही। वहीं चौगान मैदान के साथ बन रहे लोकनिर्माण विभाग के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बजट के अभाव में रुके निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने की बात कही।

विक्रमादित्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नूरपुर का दौरा उनका तूफानी दौरा था और वो जल्द नूरपुर का एक विस्तृत दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो कई सड़क, पुल और खेल युवा सेवाएं विभाग की कई योजनाओं पर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार से मिलकर उन पर काम कर रहे हैं और इसके लिए वो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में भेंट कर चुके है। उन्होंने कहा कि नूरपुर के साथ परागपुर और उनके गृहक्षेत्र में भी इसी तरह के इनडोर खेल परिसर का निर्माण हो रहा है, जिनके लिए वो अतिरिक्त बजट का प्रावधान करवा कर उन्हें पूर्ण करेंगे।

उन्होंने कहा कि वो लोकनिर्माण विभाग में क्वालिटी वर्क पर फ़ोकस कर रहे है क्योंकि हाल में कई पुल निम्न क्वालिटी के चलते धराशाई हों गए थे, इसके लिए उन्होंने जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए वो क्वालिटी वर्क को लेकर सीरियस है।

नूरपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने उनका स्वागत किया वहीं जिला सचिव योगेश महाजन के साथ कई कांग्रेसी नेता उनके स्वागत में खड़े रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *