मंडे मीटिंग में उपायुक्त चंबा ने की विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

09 दिसंबर।उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने 9 दिसंबर को मंडे मीटिंग में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।मंडे मीटिंग में चंबा में पंडित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य, मंझीर में निर्मित गौ सदन, पर्यटन विभाग द्वारा जोत तथा नैनी खडड में लगाए जाने वाले साईन बोर्ड तथा होर्डिंग, अपना विधालय योजना, कचरा प्रबंधन संयंत्र कुरां, मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए विद्युत कनेक्शन तथा पेयजल योजना के अलावा पक्का टाला से बालू तक बनने वाले एंबुलेंस सड़क मार्ग वारे विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने मंजीर में निर्मित गौसदन के शेष कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कर शुरू करने बारे पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद चंबा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालू से पक्का टाला तक बनने वाले एंबुलेंस मार्ग से अवैध कब्जों को संयुक्त निरीक्षण के पश्चात अतिशीघ्र हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए सिविल अस्पताल  किहार में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित कार्य में तेजी लाएं। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निक्षय मित्र योजना के तहत जिला में सभी टीबी रोगियों को प्रत्येक माह आवश्यक पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने बारे भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय भवन चंबा की दीवार के साथ पिछले लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पार्क के गिरे हुए डंगे के पत्थरों को 15 दिन के भीतर हटाना सुनिश्चित करें।

बैठक में एसी टू डीसी पी पी सिंह, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चंबा डॉ पंकज गुप्ता, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ज्ञान चंद, जिला खेल अधिकारी प्रेम प्रकाश, पशुपालन विभाग के उप निदेशक गौरव महाजन, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  डॉक्टर हरित पुरी, सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *