आवाज़ ए हिमाचल
1 अक्तूबर, पालमपुर: हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा ने हिमाचल में हो रहे उप चुनावों में ब्राह्मण समुदाय को टिकट देने की मांग उठाई है । सभा के राज्य महासचिव पण्डित शेष अवस्थी ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में तो ब्राह्मण वर्ग के व्यक्ति का अधिकार बनता ही है क्योंकि यहां के पूर्व सांसद ब्राह्मण वर्ग से ही थे । उन्होंने कहा कि वैसे भी प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में से एक से राजपूत, एक से अनुसूचित जाति तथा एक से अनुसूचित जनजाति के सांसद हैं।
उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में से कांगड़ा के फतेहपुर तथा सोलन के अर्की से भी ब्राह्मण उम्मीदवार बनाये जाने की बकालत की है । अवस्थी ने कहा कि कि इस संदर्भ में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी चर्चा कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि यदि ब्राह्मण सभा की बात नहीं मानी गई तो इन चुनावों में ब्राह्मण वर्ग को नोटा का बटन दबाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।