आवाज़ ए हिमाचल
14 अक्तूबर। मंडी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की लोकल कमेटी ने वीरवार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सेरी मंच पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीपीआईएम के शहरी सचिव सुरेश सरवाल के अनुसार देश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी को कम किया जाए। देश में 2014 के चुनावों से पहले वर्तमान सरकार नारा दे रही थी कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार,
मगर यह सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर प्राइवेट हाथों में देने से है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है और उनकी मांगों को अनदेखा करती है, तो आने वाले समय में सीपीआईएम उग्र आंदोलन करेगी।