आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । मंडी में महिला समिति नौजवान सभा व एसएफआई ने मिलकर ब्वॉय स्कूल के आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। नौजवान सभा के जिला सचिव सुरेश सरवाल और महिला समिति की अध्यक्ष वीना वैद्य के अनुसार जिस दिन से विद्यालय खुले हैं तभी से छात्रों द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार कर परिसर में हो रहे निर्माणाधीन कार्य का विरोध करना प्रारंभ कर दिया है। छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन उचित ही है।
160 साल पुराने विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर की यह भूमि मंडी के राजा विजय सेन ने दान की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत शॉपिंग मॉल व पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष को तेज करना पड़ेगा।