आवाज ए हिमाचल
मंडी। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बता दें कि एक की मौत हो गई है जिसका शव बरामद किया गया है। कई घर पानी में तेज बहाव में बह गए हैं। इससे अलावा 11 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
मोबाइल सेवा ठप हो गई है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ धम्चयाण के लिए रवाना हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को बुलाया गया है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना की मदद मांगी है।
बता दें कि डीसी मंडी दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 9 लोग लापता है ।