आवाज ए हिमाचल
02 फरवरी। मंडी शहर में दिन दिहाडे़ ही एटीएम कार्ड से लोगों के पैसे ठगने वाले दो युवाओं को लोगों ने धर दबोचा। दोनों युवा हरियाणा के बताए जा रहे हैं। युवकों ने एटीएम से 20 हजार रुपये की राशि निकाली थी। सोमवार को जलशक्ति विभाग में तैनात नेकराम के खाते से 20 हजार रुपये एटीएम के जरिये निकाल लिए थे। उन्होंने तुरंत अपने बैंक में जाकर एटीएम ब्लॉक कर दिया। यह पैसे एचपी कोऑपरेटिव बैंक से निकाले गए थे। इसकी जानकारी लेने के लिए जब नेक राम बैंक आए तो उन्हें उसी वक्त एटीएम इस्तेमाल करने का मैसेज आया।
मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर और नेकराम जब बैंक एटीएम के पास गए तो वहां दो युवक जो हरियाणा के बताए जा रहे हैं, एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा तो वह धक्का मुक्की करने लगे। बैंक मनैजर द्वारा शोर मचाने पर दोनों को पकड़ लिया गया। लोगों ने उनको पकड़कर सिटी पुलिस चौकी पहुंचा दिया।नेकराम ने बताया उनके बैंक का एटीएम उनके पास ही है। ऐसे में युवाओं ने पैसे कैसे निकाले यह हैरानी की बात है। मामला एटीएम क्लोनिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। अब पुलिस टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। दोनों के पास तलाशी के दौरान 20 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता ने भी दोनों युवकों को पहचाना है।