मंडी में कल होगी एनटीटी नर्सरी प्रशिक्षित अधयापिका संघ की बैठक: दीपिका ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

विनोद चड्ढा, कुठेड़ा (बिलासपुर)। 29 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू, मण्डी और जिला विलासपुर के सभी (एनटीटी) नर्सरी प्रशिक्षित अधयापिका संघ जिला मडी में 11 बजे उपायुक्त महोदय मण्डी के माध्यम से प्राईमरी पाठशालाएं में एनटीटी भर्ती के लिए शिक्षा विभाग के सचिव को ज्ञापन देंगे। इसकी अधयक्षता एनटीटी संघ जिला मण्डी की अध्यक्षा निशा सैनी करेंगी।

इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता मजदुर संघ हिमाचल प्रदेश महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज रहेंगे और एनटीटी संघ हिमाचल प्रदेश की अधयक्षा बंदना गौतम व प्रदेश एनटीटी संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। एनटीटी भर्ती के लिए चुनाव आयोग से शिक्षा विभाग मंजुरी ली जाए। इस कार्यक्रम में 200 एनटीटी महिलाएं भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी एनटीटी की महिलाएं भारतीय जनता मजदुर संघ के प्रदेश महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज, प्रदेश अधयक्षा बंदना गौतम व पुरी कार्यकारिणी का दिल से आभार जताते हैं कि इनके सहयोग से एनटीटी के 4784 पदों को कैबिनेट में मजुरी मिली है और जिसकी ठाकुर जयराम की सरकार से आदरणीय वीर सिंह भारदाज ने कैविनैट की बैठक की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *