मंडी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चिट्टे की खेप के साथ 5 गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

मंडी। पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़ा गया टॉलरेंस अभियान लगातार जारी है। बुधवार को सदर थाना की टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 युवकों को धर दबोचा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने किंगपिन की पांच गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। एसपी मंडी ने आरोपियों की वित्तीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं। इन युवकों से मंडी पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार सदर थाना के टीम ने बुधवार दोपहर बाद अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। इस दौरान सामने से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका तो कार में रखे एक बैग में 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने चालक राज कुमार निवासी जलपेहड़ तहसील जोगिंद्रर नगर, छविंद्र कुमार (23) निवासी सुनाग तहसील निहरी, प्रदीप सेन (34) निवासी धारंडा तहसील सदर, जीत सिंह (30) निवासी जनेड़ रंधाड़ा तहसील सदर मंडी और मोहमद इरफान (31) निवासी गांव बघेरी तहसील पधर के रूप में हुई।

मामले में मुख्य सरगना चालक राजकुमार ने बताया कि पांच गाड़ियों को भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए जब्त की हैं। अब काली कमाई के जरिये बनाई संपत्ति पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा। इसके लिए वित्तीय जांच की जाएगी। पांचों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह चिट्टे तस्करी में गैंग के रूप में काम कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस काफी समय से इन तस्करों के पीछे थी। इनके कब्जे से व्यावसायिक मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की आखिर इतनी बड़ी खेत कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *