मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। प्रदेश भर में कड़कड़ाती ठंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले की बात की जाए तो मंडी में बुधवार सुबह मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर सीमेंट से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 154 मंडी पठानकोट पर मेहड़ के पास सड़क धंसने से सीमेंट से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक पठानकोट से पतलीकूहल कुल्लू सीमेंट लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक मेहड़ के पास पहुंचा तो सड़क धंसने से पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सीमेंट के 500 बैग भरे हुए थे। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है।

स्थानीय लोगों ने एनएचआई से क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। बता दें कि मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर बरसात के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद एनएचएआई द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिस कारण आये दिन यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *