मंडी जिले के तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाएगी सरकार: जयराम ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

24 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार मंडी जिले के तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से तत्तापानी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न जलाशयों में स्पीड बोट, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, स्की बोर्डिंग, वाटर स्कूटर, क्रूज जैसी गतिविधियां आरंभ करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से कम विकसित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ का बोझ कम होगा, बल्कि पर्यटकों को नए पर्यटन स्थल भी देखने को मिलेंगे। स्थानीय युवाओं को भी इससे रोजगार मिलेगा।

सरकार ने खेल प्रेमियों के लिए खेल गतिविधियां और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां संशोधन नियम अधिसूचित किया है। सरकार कोल डैम क्षेत्र में जल परिवहन की संभावनाएं तलाशेगी। सतलुज आरती और एक बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाकर पहले ही तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से बड़े स्तर पर पहचान मिल चुकी है और गिनीज बुक ऑफ  वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। करसोग क्षेत्र में माहूनाग मंदिर, कामाक्षा मंदिर जैसे विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती वर्ष शानदार तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *