आवाज़ ए हिमाचल
21 मई । मंडी जिले के सरकाघाट की थौना पंचायत में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। दरअसल डिपो से राशन ले जा रहे लोगों की जीप सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गयी । जीप में दो महिलाएं थीं जिनकी मोके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे का सबसे बड़ा कारण जीप में ब्रेक नहीं लगना बताया जा रहा है। थौना राशन डिपो से शुक्रवार को राशन लाने के लिए गैहरा गांव के आठ लोग एक जीप में गए थे। राशन लेने के बाद यह सभी जब लौट रहे थे तो थौना में सड़क की चढ़ाई पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और ब्रेक नहीं लगने के कारण जीप करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मंडी के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक महिलाओं में झांसी देवी पत्नी दामोदर दास और दामोदरी देवी पत्नी बंशी राम दोनों निवासी गैहरा शामिल हैं। पंचायत प्रधान ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।