आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जल स्तर बढ़ने के कारण कोल बांध जलाशय में फंसे सभी लोगों को तकरीबन 9 घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। पांच वन विभाग के अधिकारी और पांच स्थानीय लोगों सहित दस लोग एक नाव में फंस गए थे। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा, ”कोल बांध जल विद्युत परियोजना में वन विभाग के पांच कर्मचारियों सहित दस लोग फंस गए थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरक्षित निकाले गए लोगों में पांच वन विभाग के कर्मचारी हैं, जिनका नाम बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार है, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग हैं जिनकी पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुद्धि सिंह और धर्मेंद्र के रूप में की गई है।