आवाज़ ए हिमाचल
01 दिसंबर। जिला मंडी के बल्ह विधानसभा के अंतगर्त आने वाले छातड़ू, कठयाहल व कुम्मी गांव में लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। जिसके चलते छातडू गांव के मनोज कुमार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले एक मांगपत्र उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी को सौंपा और धर्म परिवर्तन की आड़ में लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
मनोज कुमार से पता चला कि छातडूं गांव में कुछ लोगों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा हैं और उन्हें भी पैसे का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। इस गांव में इन तत्त्वों द्वारा ऐसे कई आयेाजन किए जा रहे हैं, जिसमें बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं और गांव में इनके द्वारा ऐसे कई तांत्रिक गतिविधियां की जा रही हैं, जिससे पूरा गांव अब परेशान हो गया हैं।