आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। प्रदेश के मंडी जिला के तहत आते गांव झीड़ी के आदित्य शर्मा ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया है। आदित्य का भारतीय वायुसेना में सितम्बर 2021 में चयन हुआ था।
आदित्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से जबकि स्नातक तक की शिक्षा आरईसी सुंदरनगर से प्राप्त की। वायुसेना में शामिल होने से पहले उन्होंने एनआईटी हमीरपुर और आईआईटी रुड़की में शोधकार्य भी किया था जिसके कारण 2018 में उन्हें बैस्ट रीसर्चर अवार्ड भी मिला था। इन उपलब्धियों के कारण ही आदित्य को अमरीकी कंपनी ने जॉब ऑफर की थी जिसे आदित्य ने स्वीकार भी किया था। अमरीकी कंपनी के लिए काम करते हुए ही उनका भारतीय वायुसेना में चयन हो गया और वह नौकरी छोड़ कर वायुसेना में शामिल हो गए। आदित्य शर्मा फ्लाइंग के ऑफिसर बनने पर पिता सुरिंद्र शर्मा व माता अनीता शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादी-दादा, पिता, माता, परिजनों व मित्रमंडली को दिया है।