आवाज ए हिमाचल
03 फरवरी।मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव में राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। मृतक के हाथ में सिरिंज भी पुलिस ने बरामद की है। इससे युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव के साथ वहां पर बैग और खाली बोतल समेत अन्य नशीले पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया है।बग्गी के समीप खियूरी जंगल में एक व्यक्ति ने युवक को औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा। कैहड़ पंचायत के प्रधान हंसराज को सूचित कर पंचायत के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर बल्ह पुलिस थाना की टीम थाना प्रभारी करण सिंह की अगुवाई में पहुंची। पुलिस टीम ने जब औंधे मुंह पड़े युवक को उठाने की कोशिश की तो वह मृत पाया गया। शव की शिनाख्त 25 वर्षीय अजय कुमार गांव रीगड़ (राजगढ़) के रूप में हुई है।