आवाज़ ए हिमाचल
मंडी, 5 जुलाई। पठानकोट नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के खलियार में रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है। घटना सोमवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार मंडी शहर के खलियार बीती रात को रिटेनिंग वॉल के साथ एक टिपर टकरा गया। जैसे ही टिपर रिटेनिंग वॉल के साथ टकराया, पूरी रिटेनिंग वॉल टूटकर टिप्पर के ऊपर गिर गई। इस टिप्पर में चालक सहित 5 लोग सवार थे। रिटेनिंग वॉल के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके फरार हो गया है। यह सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। घायल व मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। घटना के पीछे क्या कारण रहे अभी इसकी जांच की जा रही है।
इस हादसे में ऋषव कौशिक पुत्र हरविंदर कौशिक गांव बनाणू बाड़ी तहसील सदर जिला मंडी, गुरुचैन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र नाम देव गांव हाडरसगिरी जिला रूपनगर पंजाब और विनोद कुमार पुत्र अंकाली मंडल गांव मगरजान डाकघर लोकाही तहसील बटहारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार की मौत होने सी सूचना है।