आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।हिमाचल प्रदेश के मंडी के करसोग में अंबाला के कारोबारी से बिना बिल के 57.50 लाख के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस पर 3.65 लाख का कर और जुर्माना लगाया है। कारोबारी ने इसका भुगतान मौके पर ही कर दिया। रात को बस से करसोग पहुंचा कारोबारी सीधा बाजार की ओर गया। इसके हाथ में दो बैग थे। टीम ने शक के आधार पर कारोबारी का पीछा किया। कारोबारी के दोनों बैगों की तलाशी ली गई। इस दौरान बैग से करीब 850 ग्राम सोने और 14 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए। कारोबारी आभूषणों का बिल नहीं दिख सका।
आभूषणों की कुल कीमत 57.50 लाख आंकी गई। विभाग की टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी करसोग के साथ राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी नरेश कुमार, इंद्र राठौर सहित कर्मचारी कुंदीराम शामिल रहे। सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी मनोज घारू ने बताया कि करसोग के समीप सामान्य चेकिंग में अंबाला का एक कारोबारी बिना बिल सोने और चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा गया है। इससे 3.65 लाख का कर और जुर्माना वसूला गया।