आवाज ए हिमाचल
मंडी। मंडी के हवानी गांव बलद्वाड़ा से संतोष कुमार भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। हैदराबाद डंडीगल वायु सेना अकादमी में 212 ऑफिसर्ज कोर्स की संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्नातक प्रशिक्षुओं को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया। इस अवसर पर संतोष कुमार के कंधों पर पिता ऑनरेरी कैप्टन प्रकाश चंद ठाकुर व माता विमला ठाकुर ने फ्लाइंग ऑफिसर के रैंक लगाएं।
संतोष कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2019-2022 में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से बीएससी मे ग्रेजुएशन की है। संतोष कुमार ने कहा कि वल्लभ कालेज मंडी में एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के फ्लाइंग ऑफिसर डा. चमन के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर भारतीय वायु सेना में बतौर अधिकारी बनने का निर्णय लिया था।