आवाज़ ए हिमाचल
06 दिसंबर। मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। मंडी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने देव समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष के साथ मिल कर वल्लभ महाविद्यालय परिसर का जायजा लिया। शिवरात्रि मेले में आने वाले देवी-देवताओं को वल्लभ महाविद्यालय परिसर में एक व्यवस्था के तहत बैठाया जाता है, लेकिन इस वर्ष परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की वजह से देव समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्व देवता,
सेवा समिति के सामने देवी-देवताओं को विराजित करने की समस्या उत्पन्न हो गई है। सोमवार को समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह करने के बाद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने वल्लभ महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर जायजा लिया। सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि देवी-देवताओं को विराजमान करने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। जिस स्थान पर देवी देवता आसीन होते हैं, उस स्थान को खाली करने के ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।