आवाज़ ए हिमाचल
09 नवंबर।खोली खड्ड में पर्याप्त पानी न आने के चलते मंझग्रा,हटली,भनाला,गोरडा के किसानों की करीब 2400 कनाल भूमि में बिजाई नहीं हो पा रही है। मंझग्रा,हटली,भनाला,गोरडा के किसानों ने अब प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के माध्यम से एडीएम कांगड़ा को भूमि सिचाई पानी उपलब्ध करवाने हेतू ज्ञापन सौंपा है।किसानों का कहना है कि 2400 कनाल भूमि की सिंचाई न होने से गेहूं की फसल को बिजने में दिक्कत हो रही है।
इस जमीन की सिंचाई खोली खड्ड (उपरली कुहल)के पानी से की जाती है।लेकिन इस समय भनाला,गोरडा,हटली व मंझग्रा के किसानों को भूमि की सिचाई हेतु पानी नही मिल रहा है,क्योंकि खोली हाइड्रो प्रोजेक्ट दरिणी द्वारा खोली का सारा पानी रोक दिया जा रहा है।किसानों को 24 घण्टो में से केवल 3 या 4 घंटे ही पानी मिल रहा है।इस पानी से किसानों की भूमि सिंचित नही हो पा रही है तथा किसानों की गेंहू की बिजाई प्रभावित हो रही है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि किसानों की सिंचाई की समस्या को लेकर जिलाधीश के पास गए थे,लेकिन वे नहीं मिले,जिस कारण एडीएम को ज्ञापन दिया गया है।किसानों ने मांग रखी है कि मंझग्रा हटली,गोरडा,भनाला में सिंचाई के लिए पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए,तांकि किसान समय रहते अपनी गेहूं की फसल बिज सके।एक तरफ करोना की बजह से किसानों की कमर टूटी है तथा दूसरी तरफ बारिश न होने पर किसान बहुत परेशान है।
इस मौके पर प्रधान देवराज,पूर्व प्रधान चंदू राम, रंजीत सिंह,राजेन्द्र कुमार,बलजीत सिंह,कश्मीर सिंह,चैन सिंह,सुरजीत राणा,रघुवीर चंदेल,राजीव कुमार,रॉय सिंह,फोजा सिंह, पंजाब सिंह,खेम राज,करनैल सिंह, विनय ठाकुर,जोगिन्दर सिंह,अनेक सिंह,रमेश चंद,प्रकाश चंद,विवेक राणा मौजूद थे।