आवाज ए हिमचाल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
17 फरवरी। धनेटा जनपद के भड़ोली भगौर में आज पंचवटी पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम पंचायती राज, पशुपालन एवं कृषि मंत्री हिमाचल सरकार वीरेंद्र कंवर ने सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में विजय अग्निहोत्री उपाध्यक्ष परिवहन निगम हिमाचल प्रदेश वशिष्ट अतिथि तथा भड़ोली भगौर के अध्यक्ष सुखदेव शास्त्री भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समिति सदस्य सविता शर्मा और बदारण पंचायत की प्रधान ने अपने पंचायतों के विकास के लिए सड़क निर्माण, पंचायत बदारण में सामुदायिक भवन, घड़ोह गांव के लिए पुल के लिये धन उपलब्ध करवाना जैसी मांगें रखी जिनको मंत्री ने जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने सेवानिवृत्त प्रिसिंपल ओम दत्त सरोच की पुस्तक “पिपलू का इतिहास” का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने सम्बोधन में पंचायती राज चुनाव में चुने हुए सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामना दी। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा विभिन्न योजनाओं हिम केयर, उज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, गौ सेवा आयोग के द्वारा किस प्रकार से गौवंश को संवारने संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। लोग किस तरह सरकारी योजनाओं को अपना कर आत्म निर्भर बने, इसके लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने भड़ोली भगौर पंचवटी पार्क कार्यक्रम के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। धनेटा, बदारण, वर्डयाड, के पंचायत घरों के पुर्निर्माण के लिए 5 लाख, घड़ोह पुल के लिए 5 लाख देने की घोषणा के साथ शीतला माता मंदिर से बदारण सड़क के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करने, धनेटा के एनिमल डिस्पेंसरी को अपग्रेड करने का आशवसन दिया।
कार्यक्रम में हिमफेड के निदेशक चरणजीत, कमल दत्त शर्मा पंचायत समिति अध्यक्ष नादौन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, समिति सदस्य झलान सविता शर्मा, अमलेहड़ से समिति सदस्य किरणबाला, धनेटा समिति सदस्य कंचन धीमान, मंसाई से समिति सदस्य सुनील दत्त, पूर्व समिति सदस्य धनेटा राज अग्निहोत्री एवं अजमेल वर्मा, मंडलाध्यक्ष नादौन हरदयाल सिंह ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा, विनोद शर्मा, विपन शर्मा, मनजीत ठाकुर, पूर्व प्रधान सुनील कुमार सोनू के साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।