30 जनवरी: बाल विकास परियोजना भोरंज के तहत आंगनवाड़ी केंद्र भोरंज-1 में आंगनवाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र महिलाएं 25 फरवरी तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय भोरंज में सादे कागज पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।
सीडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु की 12वीं पास महिलाएं, जो आंगनवाड़ी केंद्र भोरंज-1 क्षेत्र की स्थायी निवासी हों, इस पद के लिए पात्र होंगी। आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साक्षात्कार 26 फरवरी को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में आयोजित किए जाएंगे।
आवेदन के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, जाति, दिव्यांगता व अनुभव से जुड़े दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, सामाजिक श्रेणी, विशेष स्थिति और साक्षात्कार के अंक शामिल होंगे।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीडीपीओ कार्यालय भोरंज से संपर्क कर सकते हैं।