भोटा निवासी के खाते से 1.11 लाख उड़ाए शातिरों ने

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

  30 दिसम्बर।नगर पंचायत भोटा के एक व्यक्ति के खाते से शातिरों ने 1.11 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित को इस बात का पता तब चला जब वह बैंक शाखा में अपने खाते की जांच के लिए पहुंचा। पीड़ित ने पुलिस चौकी भोटा में धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है।नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर 4 नरैण नगर के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को उनका एटीएम कार्ड उत्तर प्रदेश के बरेली में गुम हो गया था। उसने गूगल कस्टमर केयर नंबर 1800412278242 पर कॉल करने के बाद एटीएम कार्ड गुम होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। फोन सुनने वाले व्यक्ति ने ग्राहक से पूछा कि आपका दूसरा एटीएम कार्ड है। दूसरे कार्ड का नंबर बताओ।

राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने विश्वास करते हुए दूसरे एटीएम कार्ड का नंबर लिखा दिया। उन्होंने उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया उसे भी लिखा दिया। जब राजेश कुमार पीएनबी बैंक भोटा से पैसे निकालने गया तो उसके खाते से 1 लाख 11 हजार 334 रुपये निकले हुए पाए गए। यह सुनकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। उसने इसकी सूचना जल्द भोटा पुलिस चौकी में दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *