आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
20 फरवरी।पालमपुर के उपमंडल धीरा के तहत सद्गुरु कबीर साहेब आश्रम भेडू में सद्गुरु कबीर साहेब का 506वां परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को आचार्य सत्यस्वरूप साहेब की अध्यक्षता में मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर भजन प्रस्तुतियां दी गईं।आचार्य ने अपने मधुर वचनों से संगत को निहाल कर दिया।उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरु जी के उपदेशों पर चलना चाहिए कबीर साहेब किसी जाति-धर्म को नहीं मानते थे।उनका कहना था कि ईश्वर कहीं बाहर मंदिर-मस्जिद में नहीं है,वह तो हमारे दिलों में है,केवल जरूरत है तो, उन्हें सच्चे मन से खोजने की। वे कहते थे कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं,तो फिर ऊंच-नीच का भेद भाव क्यों।महंत करुणाकर सकडी़ बैजनाथ वाले व संत बलवंत साहेब अंबाला वाले ने भी संगत को सत्संग सुनाया।इस दौरान संगत के लिए लंगर का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे।इनके अलावा डाॅ नरोत्तम कौशल,अनीता कौशल,डॉ. धनी राम पालमपुरी, मिलाप चंद,कैप्टन हरनाम सिंह अध्यक्ष सद्गुरु कबीर आश्रम भेडू, कैप्टन सुरजीत सिंह,कैप्टन धर्मवीर सिंह डोगरा आदि मौजूद रहे।