भूस्खलन से 574 सड़कें बंद, मानसून में अब तक 417 लोगों की मौत, जानें छह दिन कैसे रहेगा माैसम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 सितम्बर।हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बारिश का दाैर थम गया, लेकिन दुश्वारियां अभी भी जारी हैं। राज्य में सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 574 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 483 बिजली ट्रांसफार्मर व 203 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। कुल्लू में 153, मंडी 229, शिमला 46 व कांगड़ा जिले में 46 सड़कें बंद हैं। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।वहीं मंडी जिले के धर्मपुर में मंगलवार को आई आपदा में पांच से छह प्रवासी लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। ये लोग रात को बस स्टैंड के पास देखे गए थे, लेकिन देर रात को भारी बारिश से हुई तबाही के बाद इनका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस, लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। यहां यहां एक ट्रैवलर चालक एवं मेडिकल स्टोर का संचालक अभी लापता हैंहिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 4,582 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में 20 जून से 16 सितंबर तक 417 लोगों की जान चली गई है, 477 लोग घायल हुए हैं। 45 लोग अभी भी लापता हैं। 181 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। राज्य में 584 पक्के, 918 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। 2,062 पक्के और 4,441 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। 594 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा 6316 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 2407 मवेशियों की माैत हो गई।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कुछ स्थानों पर 23 सितंबर तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, 19 सिंतबर से बारिश में काफी कमी आने के आसार हैं। बीती रात घाघस में 60.0, बिलासपुर 40.8, कसौली 39.0, सराहन 33.5, श्री नयना देवी 26.8, अघार 24.8, पंडोह 18.0, मंडी 17.8, मुरारी देवी 16.0, कोठी 9.2, नादौन 7.8, धर्मशाला 7.5 व कांगड़ा में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *