आवाज ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज (कुल्लू)
19 जनवरी।सैंज तहसील की रैला-दो पंचायत के भूपन गांव में तीन दिवसीय माघ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी।कार्यक्रम का आयोजन नागेश्वर युवक मंडल भूपन द्वारा किया जाएगा।युवक मंडल प्रधान चुने राम व सचिव डाबे राम राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस एवं देश के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 24 से 26 जनवरी तक माघ महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि माघ महोत्सव में महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों व शैक्षणिक संस्थानों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी,जिसमें वॉलीबाल, रस्साकसी, लोकनृत्य तथा लोक गान सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।युवक मंडल खेल सचिव उत्तम ठाकुर ने कहा कि वॉलीबाल प्रतियोगिता में 1500 के प्रवेश शुल्क के साथ किसी भी युवक मंडल अथवा शैक्षणिक संस्थानों की टीम भाग ले सकती है तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ – साथ क्रमशः पंद्रह हजार रुपए व सात हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी ।