भूकंप से 9 लोगों की मौत; देर रात आए जलजले में कई घायल, 20 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार देर रात आए भूकंप से पाकिस्तान में खूब अफरा-तफरी का माहौल रहा। उत्तर पश्चिमी प्रांत में रेस्क्यू सेवा के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आए भूकंप से स्वात में एक दस वर्षीय लडक़ी और लोअर डीर में एक 24 वर्षीय व्यक्ति की उनके घरों की दीवारें गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण 20 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

खैबर पख्तूनख्वा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रांत के दूरदराज के इलाकों में कई मिट्टी के घर ढह गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी भी नुकसान के बारे में आंकड़े एकत्र कर रहे हैं। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र था। पाकिस्तान मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगान शहर जुर्म से 40 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में हिंदुकुश पर्वतमाला पर था। अफगानिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान और भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं।

पाकिस्तान में भूकंप के झटके 30 सेंकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके पाकिस्तान के अधिकांश क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई इलाकों में लोगों ने खुले में कुरान पढ़ी। इसी तरह की रिपोर्ट पाकिस्तान के अन्य शहरों से आ रही है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला और अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद टीवी फुटेज में नागरिकों को अपने घरों और इमारतों से बाहर सडक़ों पर दिखाया गया। रेस्क्यू के महानिदेशक डा. खतीर अहमद ने कहा कि विभाग को स्वात और लोअर डीर से किसी घटना की रिपोर्ट मिलने पर बचाव दल भेजा गया था। रेस्क्यू 1122 हाई अलर्ट पर है और किसी भी आपात स्थिति में सेवाएं देने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *