आवाज़ ए हिमाचल
भुंतर। प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के लिए हवाई सेवाओं में इजाफा होने वाला है। दिल्ली-चंडीगढ़ के बाद अब अमृतसर के लिए भी अब हवाई सेवाओं का फायदा हवाई यात्रियों को मिल पाएगा। पहली अक्तूबर से यह नई हवाई सेवा आरंभ होने जा रही है। एलायंस एयर कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। एयरलाइन पहली अक्तूबर से यह उड़ानें संचालित करना शुरू कर देगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एटीआर 42-सीटर विमान के माध्यम से संचालित की जाएगी। जानकारी के अनुसार अगर हवाई सेवा सफल रहती है तो इसमें इजाफा भी हो सकता है। इस सेवा से कुल्लू जिला के मणिकर्ण आने वाले पंजाब के सैलानियों को सबसे बड़ा फायदा होगा। सडक़ मार्ग से कुल्लू पहुंचने में आठ घंटे लगते हैं, जबकि अमृतसर-कुल्लू उड़ान इस दूरी को केवल एक घंटे और 10 मिनट में तय कर सकती है। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक सिद्धार्थ कदम कहते हैं कि नई हवाई सेवाओं से यहां आने वाले सैलानियों को बड़ा फायदा होगा। मणिकर्ण घाटी होटल संघ के प्रधान किशन ठाकुर का कहना है कि यह पहली ऐसी हवाई सेवा है, जिससे पार्वती घाटी के पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
एलायंस एयर ने उड़ान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और शुरुआती किराया कुल्लू से अमृतसर के लिए 1700 से 2600 रुपए तथा अमृतसर से कुल्लू के लिए 2000 से 3200 रुपए के बीच रहेगा।