आवाज ए हिमाचल
कुल्लू। भुंतर क्षेत्र में त्रैहण चौक के पास एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट की यह घटना यहां रैस्टोरेंट में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही । उधर, भुंतर पुलिस ने पीड़ित स्थानीय निवासी राकेश के बयान पर मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में राकेश ने कहा है कि वह अपने एक दोस्त के साथ यहां रैस्टोरेंट में बैठा था और बातें कर रहा था तभी कुछ युवक आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने बीयर की बोतल से हमला कर दिया। हालांकि राकेश कुमार ने उनसे बचकर भागने की कोशिश की और इस दौरान वह कुर्सी से टकरा कर गिर गया और पीछे से 2 युवकों ने आकर लात-मुक्कों से हमला शुरू कर दिया, उसके बाद राकेश ने उनके चंगुल से भाकर जान बचाई।
मारपीट की इस घटना में राकेश के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मैडीकल करवाने के साथ पीड़ित के बयान पर भुंतर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राकेश ने बताया कि हमला करने वाले युवकों की पहचान भी पुलिस को बताई है। उधर, एस.पी. कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।