भुंतर में एचआरटीसी बस ड्राइवर के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर भुंतर में गणपति चौक पर शुक्रवार शाम के वक्त एचआरटीसी बस के चालक के साथ एक व्यक्ति ने उस समय मारपीट की जब बस चालक बस को भुंतर से भुलंग लेकर जा रहा था। इस दौरान जब वह गणपति चौक पर स्कूल के बच्चों को बस में बैठा रहा था तो उसी दौरान एक व्यक्ति आया और चालक की खिड़की खोल कर चालक के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जब चालक में उक्त व्यक्ति से गाली गलौच करने की वजह जाननी चाही तो उस व्यक्ति ने जोर से बस चालक की खिड़की को चालक की टांग पर दे मारा, जिससे चालक को टांग में चोट आई है। इसके बाद जब चालक बस बंद करके बाहर निकला और उस व्यक्ति से इस व्यवहार के संदर्भ में पूछताछ करने लगे तो उस व्यक्ति ने जूता उतार कर फिर चालक पर हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूली बच्चे और अन्य लोग भी बड़ी संख्या में वहां पर जमा हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक अपने नियमित रूट पर बस लेकर जा रहा था। वह मणिकर्ण चौक पर स्कूली बच्चों को बस में बिठाने के लिए र.का हुआ था। इसी दौरान चालक पर हमला करने वाला व्यक्ति बस के पीछे खड़ी छोटी गाड़ी से उतरकर आया और चालक के साथ मारपीट की। हालांकि इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि बस चालकने इस घटना की जानकारी पुलिस में भी दी है या नहीं लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस तरह से उस व्यक्ति नेबस चालक के साथ मारपीट की, ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था क्योंकि बस स्कूली बच्चों व अन्य सवारियों के साथ पूरी तरह भरी हुई थी। लोगों ने मांग की है कि मणिकर्ण चौक पर पूर्व की भांति नियमित तौर पर पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाए ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *