आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हरियाणा के भिवानी की काली मिट्टी से बनी पिचों पर देश-विदेश के क्रिकेटर चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। स्टेडियम में पिचों का ऑफ सीजन रेनोवेशन कार्य शुरू कर दिया गया है। पिचों का रेनोवेशन कार्य दो सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक महीने तक पिचों पर कोई मैच नहीं होगा। सितंबर में मैच के लिए पिचों को तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। भिवानी हरियाणा से पिचों पर बिछाने के लिए काली मिट्टी मंगवाई गई है। मिट्टी को अच्छी तरह से छानकर पिचों पर डाला जाएगा। स्टेडियम के पिच एरिया में कुल नौ पिचें हैं, जिस पर काली मिट्टी की परत बिछाई जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया की 20 पिचों में भी यही मिट्टी बिछाई जाएगी। स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे। एक मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा। चार मुकाबले विदेशी टीमों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाएंगे। सभी मैच काली मिट्टी से बनी पिचों पर खेले जाएंगे। दरअसल, अपनी मजबूत पकड़ की वजह से इस मिट्टी की मांग ज्यादा है। मिट्टी में बालू की मात्रा न के बराबर है और चिकनाई भी अच्छी है। मिट्टी में इन खूबियों के चलते पिचों को तैयार किया जाता है, जिससे पिचें तेज और अच्छी बनती हैं।