आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पीहड़ी में सड़क सुरक्षा क्लब ने सड़क सुरक्षा नियमों के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद बस्सी ने की जबकि मंच का संचालन क्लब के नोडल अधिकारी नमदीप राणा ने किया।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत कराया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 12वीं की छात्रा अंकिता ने जीता जबकि दूसरे स्थान पर 11वीं की छात्रा प्रिया रही तथा तीसरे स्थान पर 9वीं की छात्रा सुहानी ने कब्ज़ा किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अधियापिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।